ह़ज़रत हम्माम बिन ह़ारिस बयान करते हैं कि एक व्यक्ति ह़ज़रत उ़समान रद़ियल्लाहु अ़न्हु की तारीफ करने लगा। ह़ज़रत मिक़दाद रद़ियल्लाहु अ़न्हु अपने घुटनों के बल बैठे - वह मोटे तड़ंगे व्यक्ति थे- और तारीफ करने वाले के मुंह पर कंकड़ियाँ डालने लगे। तो ह़ज़रत उ़समान ने उनसे कहा कि तुम्हे क्या हो गया है? तो उन्होंने जवाब दिया: " बेशक अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अ़लैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया है:" जब तुम तारीफ करने वालों को देखो तो उनके चेहरे पर मिट्टी डाल दो। "