ह़ज़रत इब्ने अ़ब्बास (अल्लाह उनसे राज़ी हो) से रिवायत है वह कहते हैं: " अल्लाह के रसूल (सल्लल्लाहु अ़लैहि व सल्लम) ने एक व्यक्ति को नसीहत करते हुए फरमाया:
पांच (चीजों) को पांच से पहले ग़नीमत जानो:
बुढ़ापे से पहले जवानी को, बिमारी से पहले तंदुरुस्ती को, फ़क़ीरी से पहले अमीरी को, मसरूफियत से पहले फुर्सत को और मौत से पहले ज़िन्दगी को "।