शक्तिशाली वह मजबूत मोमिन का मतलब यह है कि , अपने विश्वास और ईमान में मज़बूत हो, अपने रब (अल्लाह) के आदेश का पालन करने और अपने धर्म का समर्थन करने में मज़बूत हो, सत्य को जिताने और झूठ को हराने में मज़बूत हो, ज्ञान और शरीर में मजबूत हो, कठिनाइयों का सामना करने और परेशानियों को सहने के लिए मज़बूत और शक्तिशाली हो, मुसीबतों में सब्र करने वाला हो, अच्छी और बुरी क़ज़ा व क़द्र (भाग्य ) से राज़ी हो, और इनके अलावा उसमें वे अन्य गुण और विशेषताएं भी हों जिनके द्वारा मोमिनों में अंतर होता है जैसे कि दृढ़ता व दृढ़ संकल्प , साहस व बहादुरी, और ईमानदारी व सच्चाई यहाँ तक कि उसमें इमान की सभी शाखाएं और विशेषताएं इकट्ठा हो जाऐं।