ह़ज़रत अबुल अ़ब्बास सहल बिन सअ़द अल साअ़दी (अल्लाह उनसे राज़ी हो)से उल्लेख है, वह कहते हैं: एक व्यक्ति नबी (सल्लल्ललाहु अ़लैहि वसल्लम)के पास आया और कहा : ऐ अल्लाह के रसूल! मुझे कोई ऐसा काम बताइए जब मैं उसे करूं तो अल्लाह मुझसे मोहब्बत करे और लोग (भी)मुझसे प्यार करें, तो नबी (सल्लल्ललाहु अ़लैहि वसल्लम) ने फ़रमाया: दुनिया के प्रति बेपरवाह हो जाओ, अल्लाह तुम से मोहब्बत करेगा, लोगों के हाथों में जो (माल व दौलत) है, उसके प्रति बेपरवाह रहो, वे तुम्हें प्यार करेंगे।