पैगंबर मुह़म्मद (सल्लल्ललाहु अलैहि व सल्लम) आसानी और सरलता वाले व्यक्ति थे

पैगंबर मुह़म्मद (सल्लल्ललाहु अलैहि व सल्लम )लोगों पर आसानी करना और उनके कार्यों को सरल बनाना पसंद करते थे। और उन्हें लोगों पर कठोरता और सख़्ती करना और उन पर कार्यों में तंगी करना पंसद नहीं था।

इसलिए कि उन्होंने अपने अनुयायियों को यह आदेश दिया कि :

लोगों को (अच्छी और ख़ुशी की ख़बर सुनाकर) ख़ुश व प्रसन्न करो, और उन्हें अपने पास से दूर मत भगाओ, और (कार्यो में ) आसानी करो, और तंगी व सख़्ती, ना करो। "

और उन्होंने यह भी कहा :

" तूम आसानी करने यानी सरल बनाने वाले बना कर भेजे गए हो, तंगी व सख़्ती करने वाले बना कर नहीं भेजे गए हो। "


Choose Your Language